
संबंध एक खूबसूरत इमारत की तरह होते हैं,यदि कभी कभार हल्की-फुल्की दरारें नज़र आएं तो,उनकी मरम्मत की जाती है,इमारत नहीं ढहाई जाती!!
संबंध एक खूबसूरत इमारत की तरह होते हैं,यदि कभी कभार हल्की-फुल्की दरारें नज़र आएं तो,उनकी मरम्मत की जाती है,इमारत नहीं ढहाई जाती!!
✍✍जीवन के किसी मोड़ पर केशव सारथी बन कर आएंगे
तुम अपने अंदर के महाभारत से लड़ते रहना…
अगर सीता सोने का हिरण चाहेंगी तो निश्चित राम से बिछड़ना तय है।
~~🤗🤗~~
डॉ सरवर जमाल
(चीफ एडिटर)
रोजनामा इंडो गल्फ
🌸🌸🌹🌹
क्रोध प्रेम को नष्ट कर देता है,अभिमान विनय को नष्ट कर देता है,पाखंड मित्रता को नष्ट कर देता है,जबकि लोभ अर्थात लालच सब कुछ नष्ट कर देता है।मेरे मित्रों,हमेशा याद रखना,जीवन में संगति का बहुत ज्यादा असर होता है।मंथरा की संगति के कारण कैकेयी हमेशा के लिए बदनाम हो गई तो वहीं संतों और सज्जनों की संगति के कारण विभीषण का उद्धार हो गया।
~🌹🌹🚩🌹🌹~
🙏सुप्रभात🙏
~☘🌿🌹🌸~