…..और जब “सीता” सोने का हिरण चाहेगी तो राम से बिछड़ना तय है!!
…..और जब “सीता” सोने का हिरण चाहेगी तो राम से बिछड़ना तय है!!
प्रथम वर्षगांठ श्री राम मंदिर🚩
✍ डॉ सरवर जमाल
(प्रदेश संयोजक)
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बिहार
9472871824
श्री अयोध्याजी धाम की दिव्यता,भव्यता व पवित्रता को शब्दों में बांध पाना सचमुच असंभव है।यहाँ का हर कोना भगवान् राम की उपस्थिति और उनके आदर्शों से ओत-प्रोत है।निर्मल सरयू नदी का किनारा, दिव्य मंदिरों की आभा,और भक्तों का श्रद्धापूर्ण वातावरण,ये सब मिलकर अयोध्या जी को अनोखा भव्य और दिव्य बना रहें हैं।सचमुच,भगवान् की जन्मभूमि को ऐसा ही होना चाहिए,शांति,भक्ति और शक्ति का प्रतीक।आज के दिन श्री अयोध्या जी धाम का यह दिव्य एवं भव्य स्वरूप धरा पर जीवित मनुष्य छोड़िए सभी योनियों के जीवों को स्वर्गानुभूति जैसा है।इससे विहंगम कुछ भी नहीं,इससे मनमोहक कुछ भी नहीं।श्री अयोध्या जी धाम हर्षित है,संपूर्ण भारत गर्वित है।खैर मन विह्वल है अब और क्या लिखा जाए।और हां आइए!केवल छज्जों और चौबारों पर ही नहीं,आजीवन आस्था का एक दीप हम अपने वास्तविक एवं आभासी रिश्तों की मुँडेर पर भी ससम्मान जलाएं,इसी भावना के साथ प्रथम वर्षगांठ श्री राम मंदिर की शुभकामनाएं❣🚩
11जनवरी 2025
🙏सुप्रभात🙏