कहते हैं के हो जाता है संगत का असर,
पर काँटों को आज तक नहीं आया,
महकने का सलीक़ा
—–🌹🌹🌹🌹—–
✍ डॉक्टर सरवर जमाल
9472871824
❣❣🫖☕
✍✍यदि आप किसी श्रेष्ठ व्यक्ति की संगति में आते हो तो उसके शुभ विचार,उसके गुण और उसका स्वभाव आप में आ जाता है,आप और श्रेष्ठ बन जाते हो,यदि यही आप किसी बुरे व्यक्ति की संगति में आ जाते हो तो आपके ये शुभ विचार,आप के यह गुण वो कब आप से छीन लेगा आपको ज्ञात भी नहीं होगा,दोस्तों यह संगति बहुत महत्वपूर्ण है,यह संगती आपकी नियति निर्धारित करती है।किसी भी व्यक्ति पर संगत का असर पड़ ही जाता है,जैसे आकाश से गिरते हुई वर्षा की बूंदें बिल्कुल निर्मल,उज्जवल और पवित्र होती है,लेकिन जैसे ही वो जमीन पर आकर के गिरती है,वह गंदी हो जाती है,मलीन हो जाती है और अंततः मिट्टी में मिलकर वो कीचड़ हो जाती है।
—–🌹🙏—–
🌷🌿🌷☕🫖
🌹खुशनुमा सवेरा☘🌿🌿🌿
✍✍मेरे कृष्ण मित्र,सिर्फ आशीर्वाद की दरकार है।।